इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 53वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान मैदान में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स ने मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए। 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 16.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच को जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में जीतकर 18 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उसी के साथ राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। अब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो ऐसी टीमें है जो प्लेऑफ से आधिकारिक रूप से बाहर हो चुकी हैं।
वैसे तो इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के कई कारण थे लेकिन हम मुख्य 3 कारणों पर प्रकाश डालेंगे।
#3. रियान पराग को अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलना:
राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से रियान पराग ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। वे अब आईपीएल इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज हो गए हैं जिन्होंने आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाया। राजस्थान रॉयल्स टीम अपने बल्लेबाजी पारी में शुरू से ही विकेट खोते चली गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम पावरप्ले में 30 रन बनाकर 4 विकेट खो चुकी थी।
पावरप्ले के बाद रियान पराग और श्रेयस गोपाल ने पारी को संभालना चाहा लेकिन श्रेयस गोपाल 12वें ओवर में मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि रियान ने पराग 49 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला जिस कारण राजस्थान रॉयल्स टीम दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा लक्ष्य देने में असमर्थ रही और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।