इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का 53वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान मैदान में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स ने मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया।
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए। 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 16.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच को जीत लिया।
दिल्ली कैपिटल्स इस मैच में जीतकर 18 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। उसी के साथ राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। अब राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दो ऐसी टीमें है जो प्लेऑफ से आधिकारिक रूप से बाहर हो चुकी हैं।
वैसे तो इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की हार के कई कारण थे लेकिन हम मुख्य 3 कारणों पर प्रकाश डालेंगे।
#3. रियान पराग को अन्य बल्लेबाजों का साथ न मिलना:
राजस्थान रॉयल्स की टीम की ओर से रियान पराग ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। वे अब आईपीएल इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज हो गए हैं जिन्होंने आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाया। राजस्थान रॉयल्स टीम अपने बल्लेबाजी पारी में शुरू से ही विकेट खोते चली गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम पावरप्ले में 30 रन बनाकर 4 विकेट खो चुकी थी।
पावरप्ले के बाद रियान पराग और श्रेयस गोपाल ने पारी को संभालना चाहा लेकिन श्रेयस गोपाल 12वें ओवर में मात्र 12 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि रियान ने पराग 49 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला जिस कारण राजस्थान रॉयल्स टीम दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा लक्ष्य देने में असमर्थ रही और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।
#2. अमित मिश्रा और इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी:
अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस मैच के हीरो रहे दोनों ने मिलकर ऊपरी क्रम और मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। अमित मिश्रा अक्सर फिरोजशाह कोटला मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हैं इसलिए उन्हें घरेलू मैदान पर खेलने का ज्यादा मौका मिलता है।
इशांत शर्मा ने पावरप्ले में ही 3 विकेट चटकाकर राजस्थान के मुख्य बल्लेबाजों को चलता किया। उन्होंने इस मैच में अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टन और महिपाल लोमरर को आउट किया, हालांकि इशांत शर्मा थोड़े मंहगे साबित जरूर हुए।
इसके अलावा अमित मिश्रा ने श्रेयस गोपाल (12), स्टुअर्ट बिन्नी(0) और कृष्णप्पा गौतम (6) को आउट किया। तीनों ही बल्लेबाजों के पास तेज बल्लेबाजी करने की क्षमता है लेकिन अमित मिश्रा ने उन्हें शांत कर दिया। अमित मिश्रा ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। अमित मिश्रा और इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के हार का कारण बनी। अमित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
#1. ऋषभ पंत की शानदार पारी:
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसके बाद सारा दारोमदार अब ऋषभ पंत के कंधों पर आ चुका था। ऋषभ पंत ने भी उस किरदार को बखूबी निभाया और अपने टीम को जीत दिलाई।
ऋषभ पंत ने इस मैच में 38 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने मात्र 2 चौके लगाए जबकि 5 छक्के जड़ दिए। पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद जब ऋषभ पंत क्रीज पर आए थे तो उस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 28/2 था। ईश सोढ़ी उसी ओवर में अपने दो लगातार गेंदों पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को आउट कर चुके थे।
श्रेयस अय्यर ने भी अधिक देर तक उनका साथ नहीं दिया। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद इनग्राम भी फ्लॉप साबित हुए। लेकिन ऋषभ पंत अंत तक क्रीज पर डंटे रहे और 16वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।