#2. अमित मिश्रा और इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी:
अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस मैच के हीरो रहे दोनों ने मिलकर ऊपरी क्रम और मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। अमित मिश्रा अक्सर फिरोजशाह कोटला मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हैं इसलिए उन्हें घरेलू मैदान पर खेलने का ज्यादा मौका मिलता है।
इशांत शर्मा ने पावरप्ले में ही 3 विकेट चटकाकर राजस्थान के मुख्य बल्लेबाजों को चलता किया। उन्होंने इस मैच में अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टन और महिपाल लोमरर को आउट किया, हालांकि इशांत शर्मा थोड़े मंहगे साबित जरूर हुए।
इसके अलावा अमित मिश्रा ने श्रेयस गोपाल (12), स्टुअर्ट बिन्नी(0) और कृष्णप्पा गौतम (6) को आउट किया। तीनों ही बल्लेबाजों के पास तेज बल्लेबाजी करने की क्षमता है लेकिन अमित मिश्रा ने उन्हें शांत कर दिया। अमित मिश्रा ने इस मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। अमित मिश्रा और इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के हार का कारण बनी। अमित मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।