#1. ऋषभ पंत की शानदार पारी:
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसके बाद सारा दारोमदार अब ऋषभ पंत के कंधों पर आ चुका था। ऋषभ पंत ने भी उस किरदार को बखूबी निभाया और अपने टीम को जीत दिलाई।
ऋषभ पंत ने इस मैच में 38 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने मात्र 2 चौके लगाए जबकि 5 छक्के जड़ दिए। पृथ्वी शॉ का विकेट गिरने के बाद जब ऋषभ पंत क्रीज पर आए थे तो उस समय दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 28/2 था। ईश सोढ़ी उसी ओवर में अपने दो लगातार गेंदों पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को आउट कर चुके थे।
श्रेयस अय्यर ने भी अधिक देर तक उनका साथ नहीं दिया। श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद इनग्राम भी फ्लॉप साबित हुए। लेकिन ऋषभ पंत अंत तक क्रीज पर डंटे रहे और 16वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
Edited by मयंक मेहता