2. तेज गेंदबाजों की कमी:
हम बिना किसी शक के यह कह सकते हैं कि टी-20 मैच में मुख्य रूप से बल्लेबाजी ही महत्वपूर्ण रहती है l लेकिन बिना एक गुणवत्ता पूर्वक गेंदबाजी लाइनअप के आप किसी भी मैच को नहीं जीत सकते हैं l जब विपक्षी टीम में मजबूत बल्लेबाजी लाइन हो सकती है लेकिन एक सशक्त गेंदबाजी इकाई हारे हुए मैच को भी अपने पक्ष में ला सकती है l
इस बार आरसीबी के साथ भी यही हुआ है हालांकि उनके पास यजुवेंद्र चहल के अलावा कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रभाव नहीं डाल सका l उनके पिछले सीजन के स्टार गेंदबाज उमेश यादव जिन्होंने 20 विकेट लिए थे, वह इस सीजन में 7 विकेट ही ले पाए और अब तक कोई खासा प्रभाव नहीं छोड़ पाए l
आरसीबी की तरफ से नाथन कूल्टर नाइल आईपीएल में बिल्कुल भाग नहीं ले पाए l तेज गेंदबाज टिम साउदी भी कोई विशेष प्रभाव नहीं छोड़ पाए l हालांकि आरसीबी ने गेंदबाज की कमी को समझते हुए डेल स्टेन जैसे दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया और उन्होंने चेन्नई और कोलकाता के खिलाफ अपनी उपस्थिति दर्ज भी करवाई l लेकिन उसके बाद कंधे की चोट के कारण पूरी तरह से आईपीएल से बाहर हो गए और एक बार फिर आरसीबी की टीम में अच्छी गेंदबाजी लाइनअप की कमी रह गई l