इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इस लक्ष्य को केकेआर ने आंद्रे रसेल के धुंआधार 48 रनों की पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रसेल को उनकी इस धुंआधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, इस लेख में आरसीबी की हार के प्रमुख कारणों पर चर्चा करेंगे।
क्रिस लिन-रॉबिन उथप्पा की साझेदारी
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का पहला विकेट 28 रन के कुल स्कोर पर सुनील नरेन के रूप में गिरा। वहां से लक्ष्य प्राप्त करना थोड़ा कठिन नजर आ रहा था। इसके बाद क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए तेजी से रन बनाए। यह साझेदारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए घातक साबित हुई और हार के प्रमुख कारणों में से एक रही।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
टिम साउदी की खराब गेंदबाजी
न्यूजीलैंड का यह गेंदबाज आरसीबी की हार के मुख्य कारणों में शामिल हो गया। साउदी की गेंदों पर केकेआर के बल्लेबाजों ने जमकर प्रहार करते हुए खूब रन बनाए। उनके चार ओवरों में कोलकाता की टीम को 61 रन मिले। साउदी की गेंदबाजी में थोड़ी भी कसावट रहती तो आरसीबी को इस सीजन पहली जीत मिलने की पूरी सम्भावना थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वे बैंगलोर के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और पराजय का कारण बने।
आंद्रे रसेल की धुआंधार बल्लेबाजी
सबसे अहम और मुख्य कारण की बात करें तो वह आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी थी। रसेल की बल्लेबाजी में तेजी और तूफ़ान दोनों था। उन्होंने महज 13 ही गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाते हुए एक ओवर पहले कोलकाता को जीत दिलाई। रसेल ने इस दौरान 7 गगनचुम्बी छक्के जड़े। इस खिलाड़ी को रोक पाते तो शायद मेजबान टीम को पहली जीत का स्वाद चखने को मिल सकता था। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने लगभग हर गेंद पर प्रहार किया और 370 के स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी कर मैच आरसीबी के जबड़े से निकाल लिया।