आंद्रे रसेल की धुआंधार बल्लेबाजी
सबसे अहम और मुख्य कारण की बात करें तो वह आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी थी। रसेल की बल्लेबाजी में तेजी और तूफ़ान दोनों था। उन्होंने महज 13 ही गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाते हुए एक ओवर पहले कोलकाता को जीत दिलाई। रसेल ने इस दौरान 7 गगनचुम्बी छक्के जड़े। इस खिलाड़ी को रोक पाते तो शायद मेजबान टीम को पहली जीत का स्वाद चखने को मिल सकता था। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने लगभग हर गेंद पर प्रहार किया और 370 के स्ट्राइक रेट से धमाकेदार बल्लेबाजी कर मैच आरसीबी के जबड़े से निकाल लिया।
Edited by Naveen Sharma