आईपीएल में मंगलवार को खेले गए मैच में आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट से रहा दिया। इसके साथ ही इस टीम ने अंक तालीका में 2 अंकों के साथ अपना खाता खोल लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस सीजन यह लगातार चौथी पराजय रही। मैच में उनकी हार के प्रमुख कारणों के बारे में जानने के लिए यहाँ एक विश्लेषण किया गया है।
आरसीबी के मध्यक्रम की नाकामी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत अच्छी रही थी। कप्तान विराट कोहली और पार्थिव पटेल ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इसके बाद जिम्मेदारी एबी डीविलियर्स और शिमरोन हेटमायर के पास थी। इन दोनों बल्लेबाजों के रन नहीं बने और आरसीबी का स्कोर ज्यादा नहीं पहुंचा। यहां से मैच हारने की परिस्थिति बननी शुरू हो गई और अंत में यही हुआ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
श्रेयस गोपाल की गेंदबाजी
राजस्थान रॉयल्स के लिए श्रेयस गोपाल की गेंदबाजी जीत का टर्निंग पॉइंट रही और विपक्षी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह पराजय का कारण बनी। गोपाल ने अपने चार ओवर में 12 रन देकर तीन बड़े विकेट चटकाए। विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और शिमरोन हेटमायर के विकेट गोपाल के खाते में ही गए। उनकी बेहतरीन एकोनोमिकल गेंदबाजी की वजह से बैंगलोर की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और यह हार का एक सबसे बड़ा और अहम कारण बनकर उभरा।
राजस्थान रॉयल्स के पहले विकेट की साझेदारी
अजिंक्य रहाणे और जोस बटलर ने अपनी बेहतरीन फॉर्म इस मैच में भी जारी रखी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। यहां से रोयाल्ड की जीत सुनिश्चित हो गई थी। आरसीबी के गेंदबाज नई गेंद से मेजबान टीम के चोटी के बल्लेबाजों को आउट करने में नाकाम रहे और मैच में इस वजह से उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।