हैदराबाद में मेहमान टीम मुंबई इंडियंस ने मेजबान टीम सनराइजर्स हैदरबाद को कम स्कोर वाले मैच में हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई ने 136 रन का स्कोर बनाया और जवाब में हैदराबाद की टीम 96 रन बनाकर आउट हो गई। मैच में हैदराबाद की हार के प्रमुख कारणों पर यहां चर्चा की गई है।
टॉस जीतकर फील्डिंग लेना
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो गलत साबित हो गया। हालांकि उनके गेंदबाजों ने इसे सही ठहराते हुए मुंबई की टीम को कम स्कोर पर रोक लिया लेकिन बाद में लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो गया। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करती तो शायद नतीजा कुछ और भी हो सकता था। उनकी हार के लिए यह मुख्य कारणों में से एक रहा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं
किरोन पोलार्ड की धुआंधार पारी
मुंबई इंडियंस का स्कोर 18 ओवर में 7 विकेट पर 97 रन था। यहां से किरोन पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अंतिम 2 ओवर में पारी का रुख बदल दिया। उन्होंने 19वें ओवर में सिद्धार्थ कौल के ओवर में 3 छक्के जड़े। इसके बाद वे यहां नहीं रुके और अंतिम ओवर में भी 2 चौके और एक छक्का जड़ते हुए टीम का स्कोर तेजी से 136 रन तक पहुंचा दिया। इस दौरान पोलार्ड 26 गेंद पर 46 रन बनाकर नाबाद लौटे और यह मैच में मुंबई की जीत का एक बड़े कारण बन गया।
अल्जारी जोसेफ की तूफानी गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 33 रन था। वे जीत की तरफ बढ़ रहे थे। इस दौरान पहला विकेट गिरने के बाद जोसेफ ने डेविड वॉर्नर को आउट करते हुए घातक गेंदबाजी की। उन्होंने आईपीएल में 12 रन देकर 6 विकेट झटकने का रिकॉर्ड बनाया और देखते ही देखते हैदराबाद को 96 रन पर आउट कर मुंबई को मैच में जीत दिलाई, यह सबसे अहम कारण रहा और इसकी वजह से मेजबान टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।