इंडियन प्रीमियर लीग का 45वां मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें मेजबान टीम राजस्थान रॉयल्स ने मेहमान सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और जीत प्राप्त किया।
राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच जीतकर 10 अंकों के साथ और -0.32 की रनरेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अभी भी 10 अंकों के साथ और 0.56 की रनरेट के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।
राजस्थान रॉयल्स की जीत और सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2019 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। चेन्नई सुपरकिंग्स 12 में से 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
यूं तो सनराइजर्स हैदराबाद के हार के कई कारण हैं लेकिन आज हम सिर्फ 3 मुख्य कारणों के बारे में बात करने जा रहे हैं।
#3. अंतिम 5 ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन:
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने शुरुआती में ही केन विलियमसन के रूप में पहला विकेट खो दिया था लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने मिलकर 75 रनों की अच्छी साझेदारी की।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना चुकी थी। लेकिन अंतिम 5 ओवरों में इस टीम ने 5 विकेट खो दिए और मात्र 39 रन ही बना सकी। 20वें ओवर में राशिद खान ने वरुण आरोन के खिलाफ अंतिम दो गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
#2. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों द्वारा अच्छा प्रदर्शन:
सनराइजर्स हैदराबाद के हारने का सबसे बड़ा कारण राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों द्वारा अच्छा प्रदर्शन था उन्होंने मनीष पांडे के अलावा लगभग सभी बल्लेबाजों के बल्ले को शांत रखा। इस मैच में जयदेव उनादकट को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उनादकट ने दीपक हुडा और शाकिब अल हसन को आउट किया जिससे मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमर टूट गई।
उनादकट के अलावा वरुण आरोन ने विजय शंकर और भुवनेश्वर कुमार को आउट किया। ओशेन थॉमस ने डेविड वॉर्नर और रिद्धिमान साहा को पवेलियन का रास्ता दिखाया जबकि श्रेयस गोपाल ने अच्छे फॉर्म में रहे बल्लेबाज मनीष पांडे और केन विलियमसन का बड़ा विकेट चटकाया। रियान पराग ने भी 3 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 24 रन दिए जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों द्वारा किए गए जबरदस्त प्रदर्शन ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका।
#3. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों द्वारा अच्छी शुरुआत और संजू सैमसन की अच्छी बल्लेबाजी:
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग जोड़ी अजिंक्य रहाणे और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। जबकि इसके बाद लिविंगस्टोन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने संजू सैमसन के साथ 215 रन की साझेदारी की और वे भी आउट हो गए।
अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने मिलकर 55 रनों की साझेदारी की और फिर स्टीव स्मिथ आउट हो गए। एश्टन टर्नर जो पिछले तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे उन्होंने 7 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाए और चौथे मैच में आईपीएल में अपना खाता खोला। संजू सैमसन ने इस मैच में 32 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर शाकिब अल हसन के खिलाफ चौका लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई।