#3. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों द्वारा अच्छी शुरुआत और संजू सैमसन की अच्छी बल्लेबाजी:
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग जोड़ी अजिंक्य रहाणे और लियाम लिविंगस्टोन ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। जबकि इसके बाद लिविंगस्टोन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने संजू सैमसन के साथ 215 रन की साझेदारी की और वे भी आउट हो गए।
अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद संजू सैमसन और स्टीव स्मिथ ने मिलकर 55 रनों की साझेदारी की और फिर स्टीव स्मिथ आउट हो गए। एश्टन टर्नर जो पिछले तीनों मैचों में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे उन्होंने 7 गेंदों पर मात्र 3 रन बनाए और चौथे मैच में आईपीएल में अपना खाता खोला। संजू सैमसन ने इस मैच में 32 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर शाकिब अल हसन के खिलाफ चौका लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई।