आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार के 3 मुख्य कारण

Enter caption

#2. हैदराबाद के गेंदबाजों द्वारा पावरप्ले के बाद खराब गेंदबाजी एवं युसूफ पठान का कैच छोड़ना:

Enter caption

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बाद में उनका गेंदबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा। हैदराबाद के गेंदबाजों ने पावरप्ले के 3 ओवरों में ही पार्थिव पटेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गजों का विकेट चटका दिया था। लेकिन इसके बाद वे अगले 14 ओवर तक उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। उन्होंने 18वें ओवर में शिमरोन हेटमायर का विकेट लिया लेकिन तब तक मैच उनके हाँथ से निकल चुका था और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत के लिए 14 गेंदों पर 12 रनों की जरूरत थी।

इससे कहीं बड़ी गलती सनराइजर्स हैदराबाद के फील्डर युसूफ पठान ने किया। जब 13वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे तब उसकी 5वीं गेंद पर सेट बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का युसूफ पठान ने कैच छोड़ दिया जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा।

Quick Links