#1. शिमरोन हेटमायर और गुरकीरत सिंह मान की बड़ी साझेदारी:
पिछले सभी मैचों में फ्लॉप रहे शिमरोन हेटमायर ने गुरकीरत सिंह मान के साथ मिलकर 144 रनों की बड़ी साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर आईपीएल इतिहास में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की। इससे पहले वर्ष 2014 में युवराज सिंह और एबी डीविलियर्स ने बेंगलुरु में चौथे विकेट के लिए 132 रनों के साझेदारी की थी।
शिमरोन हेटमायर ने इस मैच में 47 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए जबकि गुरकीरत सिंह मान ने 48 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। गुरकीरत सिंह मान ने शुरुआत थोड़ी धीमी की थी क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उस समय एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। लेकिन बीच-बीच में बाउंड्री लगाकर उन्होंने खुद पर दबाव नहीं बनने दिया। इसी तरह से हेटमायर ने दूसरे छोर से अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हेटमायर और मान की साझेदारी सनराइजर्स हैदराबाद के हार का कारण बनी।