गेंदबाजों द्वारा खराब प्रदर्शन
Ad

कम स्कोर का बचाव करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं रही जिससे वो इसे डिफेंड कर सकें। राशिद खान और संदीप शर्मा को छोड़कर कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सका। कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 25 रन दिए लेकिन कोई विकेट निकालने में कामयाब नहीं रहे। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद नबी भी इस मैच में बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे। उन्होंने 3.5 ओवर में ही 42 रन खर्च कर डाले। इसके अलावा सिद्धार्थ कौल के 4 ओवर में 42 रन बने। अगर ये गेंदबाज थोड़ी कसी हुई गेंदबाजी करते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।
Edited by सावन गुप्ता