आईपीएल 2019: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार के 3 अहम कारण

Enter caption

खराब फील्डिंग

Enter caption

ऐसा नहीं है कि गेंदबाजों ने मौके नहीं बनवाए। भुवनेश्वर कुमार जब अपने स्पेल का आखिरी ओवर डालने आए तो मयंक अग्रवाल ने एक गलत शॉट खेल दिया और गेंद हवा में चला गई। ये कैच काफी आसान था और यूसुफ पठान उसके नीचे थे लेकिन वो कैच को लपक नहीं सके। उस समय किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 114 रन ही था और मयंक अग्रवाल 40 रन पर खेल रहे थे। अगर उस समय ये कैच पकड़ा गया होता तो पंजाब की टीम पर थोड़ा दबाव बनता।

इसके अलावा आखिरी ओवर में जब 11 रन चाहिए थे, तब भी मिसफील्डिंग जिसकी वजह से 1 की जगह दो रन मिले। पांचवी गेंद पर डेविड वॉर्नर जैसे फील्डर के हाथ से गेंद छिटक गई और के एल राहुल ने 2 रन लेकर पंजाब को जीत दिला दी। कम स्कोर वाले मैच में ये छोटी-छोटी मिसफील्डिंग काफी मायने रखती है।

Quick Links