आईपीएल 2019: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार के तीन प्रमुख कारण

Ankit
Enद

#2 सनराइजर्स हैदराबाद का पिच को गलत पढ़ना

E

दरअसल पहला गलत फैसला कप्तान केन विलियमसन द्वारा टॉस पर देखने को मिला। टॉस जीतकर मेजबान टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि उनके पक्ष में नहीं गया। हैदराबाद की पिच काफी धीमा था, जहाँ पर लक्ष्य का पीछा करना चुनौतिपूर्ण था। सनराइजर्स हैदराबाद की नाकामयाबी का मुख्य कारण उनके बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन रहा। मेजबान टीम अपनी घरेलू पिच को पढ़ने में असफल रही। अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

#1 डेविड वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी

Enter c

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की धीमी बल्लेबाजी भी सनराइजर्स हैदराबाद की हार का मुख्य कारण बना। डेविड वॉर्नर ने धीमा अर्धशतक लगाया जो कि उनकी प्रकृति से मेल नहीं खाता है। वॉर्नर को आमतौर पर आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 108 के स्ट्राइक रेट से 47 गेंदो में 51 रनों की धीमी पारी खेली। इस बीच उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया। उनकी धीमी बल्लेबाजी के कारण जरूरी रन रेट निरन्तर बढ़ता रहा जिसके कारण टीम में दबाव आना स्वभाविक था। इसके अलावा टीम के मध्यक्रम ने भी काफी निराश किया।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता