विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने पिछले पांच सालों में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में निरंतर रन बनाए हैं। जब भी वह पिच पर जाते हैं, तो उनका मकसद सिर्फ एक ही होता हैं, टीम को जीत दिलाना। फील्ड पर उनके आक्रामक स्वभाव के कारण भारत पिछले सालों में कठिन विदेशी दौरों में जीतने में सफल रहा है।
जब बात आईपीएल की हो, तो कुछ भी अलग नहीं है। टूर्नामेंट में अपने अनुभव और अपनी बेहतरीन फॉर्म के कारण उन्होंने हर सीज़न में गेंदबाज़ों को मुश्किल समय दिया है। आईपीएल 2019 अगले महीने के अंत में शुरू होने वाला है, और हर साल की तरह दर्शक इस साल भी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। और विराट कोहली की बात की जाए तो हर साल की तरह वह ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाकर अपनी टीम को खिताब तक पहुंचाने की उम्मीद करेंगे।
हालाँकि इस भारतीय खिलाड़ी का आईपीएल 2018 का सत्र कुछ ज़्यादा अच्छा नहीं रहा था, जिसके चलते उनके खेलने के तरीके की काफी ज़्यादा आलोचनाए भी हुईं थी। लेकिन उनके विरोधियों को यह बात याद रखनी चाहिए की अपना दिन होने पर यह खिलाड़ी अकेले अपने दम पर टीम को मैच जिताने में सक्षम है। आज इस लेख में हम उन टॉप 3 रिकॉर्ड की बात करेंगे, जिन्हे विराट कोहली 2019 के आईपीएल सीज़न में तोड़ सकते हैं।
#3 आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन
पिछले दो आईपीएल सीज़न से, कोहली और सुरेश रैना रन चार्ट में शीर्ष पर रहने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पिछले साल के अंत में रैना ने शीर्ष स्थान हासिल किया था क्योंकि कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था जिसके कारण रैना ने कुछ अतिरिक्त मुकाबले खेले जिससे उन्हें बढ़त बनाने में मदद मिली। वर्तमान में सुरेश रैना के 176 मैचों में 4985 रन हैं जबकि विराट कोहली के 163 मैचों में 4948 रन हैं, मतलब दोनों के बीच में सिर्फ 37 रनों का अंतर है।
आगामी सीज़न में इन दो दिग्गजों के बीच रन चार्ट में सबसे ऊपर रहने के साथ-साथ आईपीएल में सबसे पहले 5000 रन बनाने की प्रतियोगिता भी चलती रहेगी। रैना 5000 रनों से सिर्फ 15 रन दूर है, जबकि कोहली 52 रन दूर हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।