आईपीएल 2019: 3 रिकॉर्ड जो विराट कोहली 2019 के सीज़न में तोड़ सकते हैं

विराट कोहली

# 2 आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर

अर्दशतक बनाने के बाद विराट कोहली

कोहली लीग की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। उनके आँकड़े हमेशा से इस प्रकार उनके अनुभव को दिखाने में सक्षम रहे हैं। 2016 का आईपीएल सीज़न कोहली का सबसे यादगार सीज़न था, क्योंकि इस सीज़न में कोहली के बल्ले से 4 शतकों की मदद से 973 रन निकले थे। अगले दो वर्षों में उन्होंने 308 रन और 530 रन बनाए। अपने 10 साल के करियर में, उन्होंने 34 अर्धशतक और चार शतकों के साथ 4948 रन बनाए हैं, इस तरह यह कुल मिलाकर 38 50+ स्कोर बनाते हैं।

वह आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिआई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के नाम 39 50+ स्कोर (36 अर्धशतक और तीन शतक) हैं। कोहली के पास वार्नर को पीछे छोड़ने का एक अच्छा मौका है क्योंकि विराट कोहली पिछले एक साल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, वहीं डेविड वार्नर एक साल के अंतराल के बाद आईपीएल में वापसी करेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता