आईपीएल 2019: 3 टीमें जो इस बार सबसे ज्यादा मजबूत है

Enter caption

आईपीएल नीलामी हो चुकी है, सभी टीमों ने अपनी शानदार टीमें बनाने के लिए कई खिलाड़ियों को खरीदा है। कुछ खिलाड़ियों के आने की उम्मीद पहले से थी लेकिन कई अनकैप नामों ने चौंकाया है। उन्हें काफी बड़ी राशि देकर खरीदा गया है। जयदेव उनादकट के साथ रहस्यमय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी बड़ी प्राइस प्राप्त की है। दोनों को 8 करोड़ 40 लाख रूपये के हिसाब से खरीदा गया है।

जयदेव को राजस्थान रॉयल्स और वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है। इसके अलावा पंजाब की टीम में सैम करन को भी 7 करोड़ 20 लाख रूपये देकर शामिल किया गया है। हालांकि सभी टीमों को कागज पर देखने पर बेहतर ही नजर आती है लेकिन तीन टीमें मुख्य रूप से काफी मजबूत हैं, उनकी चर्चा हम यहां करेंगे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Enter caption

इस टीम ने अभी तक कोई ख़िताब नहीं जीता है। हर बार टीम इनकी मजबूत ही रहती है। पिछले ग्यारह सीजन में इस टीम के लिए कई नामी खिलाड़ियों ने शिरकत की है। इस बार ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया था। इनमें ब्रेंडन मैकलम, क्रिस वोक्स, सरफराज खान और मनदीप सिंह का नाम प्रमुख रहा। नीलामी में उन्होंने हेटमायर, हेनरिक क्लासेन और शिवम दूबे को खरीदकर काफी बढ़िया लाइन अप की तैयारी की है।

विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के रूप में दो विश्व स्तरीय बल्लेबाज पहले ही उनके पास है। इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों के साथ स्वदेशी का मिश्रण उन्हें एक मजबूत टीम बनाता है। युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने पिछले सीजन अच्छी गेंदबाजी की थी। इस बार आरसीबी चाहेगी कि बेहतर खेल के जरिये आगे बढ़ते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जाए।

टीम

विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मार्कस स्टोनिस, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल, टिम साउदी, नाथन कूल्टर नाइल, मोइन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, शिवम दूबे, मिलिंद कुमार, देवदत्त पदीकल, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, प्रयाग रे बर्मन, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासेन और नवदीप सैनी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

मुंबई इंडियंस

Enter caption

चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ आईपीएल की सबसे सफल टीमों में मुंबई इंडियंस का नाम भी शामिल है। पिछले सीजन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था और टीम प्ले-ऑफ़ से पहली ही बाहर हो गई थी। इस बार कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद ट्रेड से नए नाम शामिल किये गए हैं।

नीलामी में बरिंदर सरान के अलावा युवराज सिंह को भी खरीदा गया है। in दोनों के आने से टीम में मजबूती देखी जा सकती है। क्विंटन डी कॉक को ट्रेड करके पहले ही शामिल किया जा चुका है। इस बार मुंबई इंडियंस की टीम मजबूत दिख रही है और किसी भी अन्य टीम को पटखनी देने की क्षमता रखती है।

टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मयंक मार्कडेंय, राहुल चहर, अनुकूल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तरे, क्विटन डी कॉक, एविन लुईस, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिचेल मैक्लेनेघन, एडम मिल्ने और जेसन बेहरनडॉर्फ, युवराज सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, लसिथ मलिंगा, बरिंदर सरन, पंकज जैसवाल, रसिख डार।

सनराइजर्स हैदराबाद

Enter caption

पिछले सीजन ख़िताब जीतने से महज एक कदम दूर रहने वाली यह फ्रेंचाइजी एक बार फिर तैयार है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली इस टीम में डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है। शिखर धवन के जाने के बाद मार्टिन गप्टिल को शामिल कर टीम को मजबूती की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाया गया है।

इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो को भी खरीदा गया है। स्पिन और तेज गेंदबाजों के संतुलन वाली यह टीम सबसे ज्यादा मजबूत नजर आती है। दुर्भाग्य से यह टीम पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों पराजित हो गई थी। इस बार नजरें ट्रॉफी पर जरुर रहेगी। सभी आठ टीमों में हैदराबाद सबसे आगे है और मजबूत भी कही जा सकती है।

टीम

भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, बेसिल थंपी, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टैनलेक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, राशिद खान, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, मार्टिन गप्टिल।

Quick Links