आईपीएल नीलामी हो चुकी है, सभी टीमों ने अपनी शानदार टीमें बनाने के लिए कई खिलाड़ियों को खरीदा है। कुछ खिलाड़ियों के आने की उम्मीद पहले से थी लेकिन कई अनकैप नामों ने चौंकाया है। उन्हें काफी बड़ी राशि देकर खरीदा गया है। जयदेव उनादकट के साथ रहस्यमय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी बड़ी प्राइस प्राप्त की है। दोनों को 8 करोड़ 40 लाख रूपये के हिसाब से खरीदा गया है।
जयदेव को राजस्थान रॉयल्स और वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है। इसके अलावा पंजाब की टीम में सैम करन को भी 7 करोड़ 20 लाख रूपये देकर शामिल किया गया है। हालांकि सभी टीमों को कागज पर देखने पर बेहतर ही नजर आती है लेकिन तीन टीमें मुख्य रूप से काफी मजबूत हैं, उनकी चर्चा हम यहां करेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
इस टीम ने अभी तक कोई ख़िताब नहीं जीता है। हर बार टीम इनकी मजबूत ही रहती है। पिछले ग्यारह सीजन में इस टीम के लिए कई नामी खिलाड़ियों ने शिरकत की है। इस बार ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया था। इनमें ब्रेंडन मैकलम, क्रिस वोक्स, सरफराज खान और मनदीप सिंह का नाम प्रमुख रहा। नीलामी में उन्होंने हेटमायर, हेनरिक क्लासेन और शिवम दूबे को खरीदकर काफी बढ़िया लाइन अप की तैयारी की है।
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के रूप में दो विश्व स्तरीय बल्लेबाज पहले ही उनके पास है। इसके अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों के साथ स्वदेशी का मिश्रण उन्हें एक मजबूत टीम बनाता है। युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने पिछले सीजन अच्छी गेंदबाजी की थी। इस बार आरसीबी चाहेगी कि बेहतर खेल के जरिये आगे बढ़ते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जाए।
टीम
विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मार्कस स्टोनिस, कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल, टिम साउदी, नाथन कूल्टर नाइल, मोइन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, शिवम दूबे, मिलिंद कुमार, देवदत्त पदीकल, अक्षदीप नाथ, हिम्मत सिंह, प्रयाग रे बर्मन, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिक क्लासेन और नवदीप सैनी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।