सनराइजर्स हैदराबाद
पिछले सीजन ख़िताब जीतने से महज एक कदम दूर रहने वाली यह फ्रेंचाइजी एक बार फिर तैयार है। केन विलियमसन की कप्तानी वाली इस टीम में डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है। शिखर धवन के जाने के बाद मार्टिन गप्टिल को शामिल कर टीम को मजबूती की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाया गया है।
इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो को भी खरीदा गया है। स्पिन और तेज गेंदबाजों के संतुलन वाली यह टीम सबसे ज्यादा मजबूत नजर आती है। दुर्भाग्य से यह टीम पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों पराजित हो गई थी। इस बार नजरें ट्रॉफी पर जरुर रहेगी। सभी आठ टीमों में हैदराबाद सबसे आगे है और मजबूत भी कही जा सकती है।
टीम
भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा, बेसिल थंपी, मनीष पांडे, टी नटराजन, रिकी भुई, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), खलील अहमद, यूसुफ पठान, बिली स्टैनलेक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, राशिद खान, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, मार्टिन गप्टिल।