#2. कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत में बहुत से क्रिकेट पण्डितों ने केकेआर को प्ले-ऑफ में जगह बनाने वाली संभावित टीमों से बाहर रखा था, खासकर जब शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और एनरिक नॉर्टज को चोटों की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
लेकिन विंडीज़ आलराउंडर आंद्रे रसेल ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए टीम को प्लेऑफ की दौड़ में ला खड़ा किया है। वह अकेले दम पर टीम को मैच जिता रहे हैं और इस समय नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी बन चुके हैं।
वहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन करने वाले नीतीश राणा भी शानदार फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी के आने से केकेआर का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुया है। गर्नी को दूसरे तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा का पूरा समर्थन है, जो काफी प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे हैं।
सुनील नारेन, कुलदीप यादव और पीयूष चावला की स्पिन तिकड़ी भी फॉर्म में है। जबकि बल्लेबाजी विभाग में क्रिस लिन, सुनील नारेन और रॉबिन उथप्पा ने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। तो कुल मिलाकर केकेआर इन सब बातों के आधार पर प्लेऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार है।