#2 सनराइजर्स हैदराबाद- (खिताबी जीत 2016)
सनराइजर्स हैदराबाद पिछले साल खिताब को जीतने से बस एक कदम दूर रह गए, केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स ने फाइनल तक का सफर तय किया इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब हुई थी।
सनराइजर्स हैदराबाद की हमेशा से ताकत उनकी गेंदबाजी रही है। भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा, बेसिल थंपी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शाकिब अल हसन जैसे करिश्माई गेंदबाज सनराइजर्स के खेमे में है। और जिस टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाज होते हैं उस टीम का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहता है।
भले ही शिखर धवन इस साल सनराइजर्स के दल में नहीं होंगे लेकिन डेविड वॉर्नर जैसा तूफानी बल्लेबाज इस कमी को छुपा लेंगे इस साल इस टीम ने मार्टिन गप्टिल और जॉनी बैर्स्टो जैसे दो दिग्गज खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया है। जिससे सनराइजर्स की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई दे रही है सनराइजर्स के पास मनीष पांडे, युसूफ पठान, केन विलियमसन, रिद्धिमान सहा, डेविड वॉर्नर, विजय शंकर जैसे T20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी है। इस टीम के दल में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी होने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद इस साल खिताब को जीतने की प्रबल दावेदार है।