आईपीएल 2019: 3 टीमें जिन्हे टूर्नामेंट के बीच में एक नए कप्तान की ज़रुरत पड़ सकती है

डेविड वार्नर और केन विलियम्सन

अप्रैल और मई का महीना भारत में साल का वह समय होता है, जब दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक भारत को आठ भागों में विभाजित करते हैं और अपने पसंदीदा शहरों और अपने पसंदीदा फ्रेंचाइज़ियों का समर्थन करना शुरू करते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां संस्करण अब सिर्फ कुछ दिन दूर है, और सभी 8 टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। अब तक के आईपीएल इतिहास में हमने कई बार ऐसा देखा है कि चोट, साधारण प्रदर्शन या किसी अन्य कारण के चलते सीजन के बीच में टीमें अपना कप्तान बदल देती हैं। आखिरी बार जब ऐसा हुआ था, तब दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर ने खुद को कप्तानी से हटाकर श्रेयस अय्यर को टीम का नया कप्तान बनाया था।

आईपीएल ख़त्म होने के बाद भारतीय टीम विश्वकप के लिए इंग्लैंड जाएगी, जहाँ कई आईपीएल कप्तान जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और एम एस धोनी शिरकत करेंगे। सभी अंतराष्ट्रीय टीमें यह पूरी तरह से सुनिश्चित करेंगी की विश्वकप की टीम के खिलाड़ियों को विश्वकप से पहले पूरा आराम मिले, जिसके चलते कईं खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़ते हुए नज़र आएँगे ।

आज इस लेख में हम उन तीन टीमों की बात करेंगे, जिन्हे सीजन के बीच में एक नए कप्तान की ज़रुरत पड़ सकती है।

#3 सनराइजर्स हैदराबाद

मनीष पांडे

सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2018 में आईपीएल में 14 में से 9 मुकाबले जीतकर लीग स्टेज में टॉप करा था, लेकिन फाइनल मुकाबले में इस टीम को चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करा पड़ा। पिछले साल बॉल टैंपरिंग के लिए उनके कप्तान डेविड वार्नर पर एक साल का प्रतिबन्ध लगाया गया था, जिसके चलते टीम को बड़ा झटका लगा था।

वार्नर की जगह न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने का मौका मिला, जिसे उन्होंने पूरे तरीके से इस्तेमाल किया। शानदार कप्तानी करने के साथ साथ विलियम्सन सीजन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी रहे।

हालाँकि विलियम्सन पूरे आईपीएल के लिए टीम में चुने गए है, लेकिन लगातार टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने के बाद वह विश्वकप से पहले कुछ समय के लिए आराम ले सकते है। टीम में डेविड वार्नर के रूप में एक दूसरा कप्तान है, लेकिन वह विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़कर प्रैक्टिस करेंगे।

अगर यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़कर चले जाते हैं, तो भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज़ मनीष पांडे को टीम के कप्तान के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। पांडे ने विजय हज़ारे ट्रॉफी, सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम की कप्तानी की है और सफल भी रहे हैं।

#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

विराट कोहली और  एबी डिविलियर्स

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी अंडर एचीवर टीम रही है। टी20 क्रिकेट के सबसे नामी खिलाड़ी होते हुए भी यह टीम अब तक आईपीएल खिताब जीतने में असफल रही है।

भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे है, जिसके चलते विश्वकप से पहले उन्हें आईपीएल के कुछ मुकाबलों से आराम मिल सकता है। अगर ऐसा होता है, तो विराट के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स को कप्तान बनाया जा सकता है।

एबी डिविलियर्स पूरे सीजन आरसीबी की टीम के लिए खेलेंगे, और उन्होंने 5 साल तक दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी की है, जिससे उन्हें बाकी कप्तानों से कम नहीं आँका जा सकता। एबी डिविलियर्स पिछले 8 सालों से रॉयल चैलेंजर्स की टीम के साथ हैं, और वह ग्राउंड और टीम कॉम्बिनेशन को पूरे तरीके से समझते हैं ।

#1 चेन्नई सुपर किंग्स

सुरेश रैना और एम एस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंदर 3 आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं, जो कि एक कप्तान के रूप में काफी सराहनीय बात है।

एम एस धोनी को पिछले कुछ समय से पीठ में दिक्कत आती दिखी है, और विश्वकप के नज़दीक होने के कारण वह कुछ मुकाबलों से आराम ले सकते हैं।अगर एम एस धोनी को आराम दिया जाता है, तो बाएं हाथ के मध्य क्रम बल्लेबाज़ सुरेश रैना उनकी जगह ले सकते हैं । उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी ने साल 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की कप्तानी की थी, और उनका रिकॉर्ड ठीक रहा था।

सुरेश रैना चेन्नई के मैदान और अपनी टीम की ताकत और कमज़ोरी से पूरी तरह वकिफ है, जिसके चलते वह सीजन में धोनी के बाद कप्तानी के अहम दावेदार साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता