#2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी अंडर एचीवर टीम रही है। टी20 क्रिकेट के सबसे नामी खिलाड़ी होते हुए भी यह टीम अब तक आईपीएल खिताब जीतने में असफल रही है।
भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे है, जिसके चलते विश्वकप से पहले उन्हें आईपीएल के कुछ मुकाबलों से आराम मिल सकता है। अगर ऐसा होता है, तो विराट के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स को कप्तान बनाया जा सकता है।
एबी डिविलियर्स पूरे सीजन आरसीबी की टीम के लिए खेलेंगे, और उन्होंने 5 साल तक दक्षिण अफ्रीका की टीम की कप्तानी की है, जिससे उन्हें बाकी कप्तानों से कम नहीं आँका जा सकता। एबी डिविलियर्स पिछले 8 सालों से रॉयल चैलेंजर्स की टीम के साथ हैं, और वह ग्राउंड और टीम कॉम्बिनेशन को पूरे तरीके से समझते हैं ।