आईपीएल 2019: 3 टीमें जिन्हे टूर्नामेंट के बीच में एक नए कप्तान की ज़रुरत पड़ सकती है

डेविड वार्नर और केन विलियम्सन

#1 चेन्नई सुपर किंग्स

सुरेश रैना और एम एस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। चेन्नई ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के अंदर 3 आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं, जो कि एक कप्तान के रूप में काफी सराहनीय बात है।

एम एस धोनी को पिछले कुछ समय से पीठ में दिक्कत आती दिखी है, और विश्वकप के नज़दीक होने के कारण वह कुछ मुकाबलों से आराम ले सकते हैं।अगर एम एस धोनी को आराम दिया जाता है, तो बाएं हाथ के मध्य क्रम बल्लेबाज़ सुरेश रैना उनकी जगह ले सकते हैं । उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी ने साल 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की कप्तानी की थी, और उनका रिकॉर्ड ठीक रहा था।

सुरेश रैना चेन्नई के मैदान और अपनी टीम की ताकत और कमज़ोरी से पूरी तरह वकिफ है, जिसके चलते वह सीजन में धोनी के बाद कप्तानी के अहम दावेदार साबित हो सकते हैं।

Quick Links