आईपीएल 2019: 3 अंडररेटेड खिलाड़ी जिन पर होगी सबकी नज़रें

Related image

#2 अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane has been a consistent performer in IPL since 2012

दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज़, अजिंक्य रहाणे आईपीएल के सबसे अंडररेटेड खिलाड़ियों में से एक हैं। वह आईपीएल 2012 के बाद से अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें कभी भी वह लाइमलाइट नहीं मिली जिसकी वह हकदार हैं।

30 वर्षीय इस बल्लेबाज़ ने अब तक आईपीएल में 126 मैचों की अपनी 119 पारियों में 32.95 की अच्छी औसत और 120.33 की अच्छी स्ट्राइक रेट से कुल 3427 रन बनाए हैं, जिसमें 26 अर्द्धशतक और एक शतक शामिल हैं।

आईपीएल 2012 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 103 का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया था। रहाणे ने 2012 के बाद से प्रत्येक सीज़न में 300 रनों से ज़्यादा का स्कोर बनाया है और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दो बार 500 रनों का आंकड़ा भी पार किया है।

ऐसे में आगामी आईपीएल में भी उनसे क्रिकेट प्रशंसकों को ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Quick Links