किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग की असफल टीमों में से एक है। पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने शानदार शुरुआत किया था लेकिन आधे सीजन के बाद इनके हार का सिलसिला शुरू हो गया। केएल राहुल, क्रिस गेल, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन सितारों से सजी यह टीम इस 2014 के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही है।
इस टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से क्रिस गेल और केएल राहुल पर निर्भर लग रही थी जबकि गेंदबाजी मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन पर निर्भर थी।
किंग्स इलेवन पंजाब टीम अपने पहले 6 मैचों तक अच्छे फॉर्म में थी लेकिन अगले 6 मैचों में इनका प्रदर्शन खराब रहा। यह टीम कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर निर्भर थी जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। मध्यक्रम में बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद भी कप्तान आश्विन का करुण नायर जैसे शानदार खिलाड़ी को सिर्फ एक मैच में मौका देना प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।
खराब मध्यक्रम बल्लेबाजी, पावरप्ले में अधिक रन न बनाना, अंतिम 4 ओवरों में खराब बल्लेबाजी और डेथ ओवरों में अधिक रन खर्च करना किंग्स इलेवन पंजाब टीम की सबसे बड़ी कमजोरी रही। जिस कारण यह टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर पाई।
लेकिन हम आपको 3 ऐसे अनसोल्ड खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो किंग्स इलेवन पंजाब टीम को प्लेऑफ तक पहुंचा सकते थे।
#3. लियाम डॉसन:
इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम डॉसन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको सभी कप्तान अपने टीम में रखना चाहते हैं। वे किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 6वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते थे, जबकि 3-4 ओवर गेंदबाजी भी कर सकते थे।
लियाम डॉसन ने टी20 क्रिकेट में 128 पारियों में 110 विकेट चटकाए हैं, जबकि उनकी इकोनॉमी 7.32 की है। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 19.21 की औसत और 115 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब इस सीजन कई मैचों में मात्र 5 गेंदबाजों को लेकर मैदान पर उतरी थी। लेकिन अगर लियाम डॉसन इस टीम का हिस्सा होते तो उन्हें गेंदबाजी और मध्यक्रम बल्लेबाजी दोनों में मजबूती मिलती।