आईपीएल 2019: 3 तरीके जिनसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है

Virat Kohli

#2. गेंदबाजी आक्रमण पर होगा दारोमदार

Yuzvendra Chahal

हालांकि टी-20 को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है और यह हमेशा ही गेंदबाजों की क़ब्रगाह साबित होता आया है लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि आईपीएल जैसे मेगा टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की भी उतनी ही अहमियत है।

दुर्भाग्य से, बल्लेबाजी की तरह, आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण भी फिलहाल अपने रंग में नज़र नहीं आ रहा।उनके पास इस समय ऐसा कोई गेंदबाज़ नहीं है जो विपक्षी बल्लेबाज़ी लाइन-अप को तहस-नहस कर सके। कुछ मुकाबलों में वे बड़े स्कोर का बचाव करने में भी विफल रहे हैं और विशेषकर डेथ ओवरों में बेहतर स्थिति में होने के बावजूद हार गए हैं।

लेकिन इस सबके बावजूद उनके पास कुछ बेहतरीन गेंदबाज़ हैं जो अपने दिन में अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स के पास टिम साउदी, उमेश यादव, मोईन अली, युजवेंद्र चहल के अलावा अब, मार्कस स्टोइनिस भी हैं जो आरसीबी की किस्मत बदल सकते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma