आईपीएल 2019: 3 तरीके जिनसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है

Virat Kohli

#1. विराट को दिखानी होगी नेतृत्व क्षमता

Image result for rcb

जैसा कि हमेशा होता रहा है और जो कुछ हद तक सही भी है कि निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान को ही सबसे ज़्यादा आलोचना का शिकार होना पड़ता है। तो लगातार 6 मैच हारने वाली आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को भी नहीं बख्शा गया।

गौतम गंभीर सहित दुनिया भर के क्रिकेट विशेषज्ञों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार रिकॉर्ड के बावजूद विराट के नेतृत्व कौशल की खुलकर आलोचना की है। लेकिन यह आलोचना विराट एंड कंपनी के लिए कैटालिस्ट का काम भी कर सकती है।

यह महत्वपूर्ण है कि विराट एमएस धोनी की नेतृत्व क्षमता से सीख लें। बस रूटीन टीम का चयन, सामान्य फील्ड सेटिंग और साधारण बॉलिंग बदलाव आरसीबी को प्लेऑफ में नहीं पहुंचाएंगे, बल्कि उन्हें जीतने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करने की आवश्यकता है।

इसके अलावा उन्हें सूझबूझ से गेंदबाजी परिवर्तन करने होंगे। साथ ही, मैच की स्थिति के आधार पर बल्लेबाजी क्रम को लचीला बनाना होगा। टी- 20 जैसे फटाफट क्रिकेट के प्रारूप में एक गलत निर्णय पूरे मैच का पासा पलट सकता है इसलिए कप्तान कोहली को पिछली हार के ग़म को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी और टीम में जीत की भूख पैदा करनी होगी।

लेखक: शशांक श्रीवास्तव अनुवादक: आशीष कुमार

Quick Links