आईपीएल 2019: 4 नए रिकॉर्ड इस सीजन में बन सकते हैं

Enter caption

आईपीएल में 300 छक्के

chris gayle sixes

क्रिकेट जगत उस वक्त दंग रह गया था, जब टी20 प्रारूप के दिग्गज और महान बल्लेबाज क्रिस गेल पर आईपीएल 2019 ऑक्शन में कोई बोली नहीं लगाई गयी। ऑक्शन के आख़िरी सत्र में आख़िरकार किंग्स इलेवन पंजाब ने क्रिस गेल को उनके बेस प्राइस, यानी दो करोड़ रुपये में ख़रीदा। यह कैरेबियाई खिलाड़ी एकमात्र बल्लेबाज है, जिसने आईपीएल में 200 या इससे अधिक छक्के लगाये हैं।

क्रिस गेल के नाम आईपीएल में 292 छक्के हैं और वे आठ छक्के लगाते ही इस लीग के इतिहास में 300 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन जायेंगे। इस सूची में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डी विलियर्स हैं, जिनके नाम 187 छक्के हैं। पहले और दूसरे स्थान के बीच अंतर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्रिस गेल 300 के आंकड़े को छूने में अधिक समय नहीं लगायेंगे। बता दें कि इस फेहरिस्त में महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद हैं, जिनके नाम 186 आईपीएल छक्के हैं। रेस पहले स्थान के लिए नहीं, बल्कि दूसरे स्थान के लिए है।

Quick Links