आईपीएल 2019: 4 अनसोल्ड खिलाड़ी जो आगामी सीजन के स्टार खिलाड़ी बनकर उभर सकते थे

D'Arcy Short failed big time in IPL 2018

#3. केन रिचर्डसन

Kane Richardson picked up seven wickets from four games for RCB in 2016 IPL

केन रिचर्डसन ने अपना आखिरी आईपीएल 2016 में खेला था जब वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। लेकिन इसके बाद उन्हें दोबारा कभी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला।

28 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 14 मैच खेले हैं और 8.38 की अच्छी इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं।

हालांकि, 2018/19 बिग बैश लीग में उन्होंने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और 7.75 की शानदार इकोनॉमी रेट से इस टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट चटकाए। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुछ असाधारण प्रदर्शन से अपनी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स को उनका पहले बिग बैश लीग खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। लेकिन अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें आईपीएल नीलामी 2019 में कोई खरीदार नहीं मिला।

लेकिन आईपीएल सीज़न 2016 के बाद से इस ऑस्ट्रेलिआई तेज़ गेंदबाज़ को दोबारा आईपीएल में खेलने का मौका मिला। ज़ाहिर इस समय वह जिस फॉर्म में, निश्चित रूप से रिचर्डसन आईपीएल 2019 के स्टार खिलाड़ी बन कर उभर सकते थे।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now