# 2 विराट कोहली (4948 रन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर)
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में 163 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 38.35 की औसत और 130.76 के स्ट्राइकरेट की मदद से 4948 रन बनाए है।
विराट कोहली 5000 आईपीएल रनों के लक्ष्य से महज़ 52 रन दूर हैं, जिसे वह आराम से साल 2019 के आईपीएल में हासिल करेंगे।
#1 सुरेश रैना (4985 रन, चेन्नई सुपर किंग्स)
सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्टार परफ़ॉर्मर रहे सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में 176 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 1 शतक और 35 अर्दशतकों की मदद से 4985 रन बनाए हैं।
सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे पहले 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बनने से सिर्फ 15 रन दूर हैं, जिसे वह इस सीजन सफलतापूर्वक तरीके से अपने नाम कर सकते हैं।