# 3 शिमरोन हेटमायर (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने वेस्ट इंडीज़ के मध्य क्रम बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमेयर को आईपीएल नीलामी में ₹ करोड़ में ख़रीदा था। शिमरोन हेटिमर पिछले साल भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में आए थे।
वेस्ट इंडीज़ के इस बल्लेबाज़ पर मध्य क्रम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए तेज़ी से रन बनाने की ज़िम्मेदारी होगी, और साथ ही में पारी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के आउट होने के बाद पारी को चलने की ज़िम्मेदारी होगी।
# 2 राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)
सनराइजर्स हैदराबाद के लेग स्पिनर राशिद खान टीम के लिए एक एहम भूमिका निभाएंगे। साल 2017 में अपना आईपीएल डेब्यू करने के बाद से रशीद खान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए स्टार परफ़ॉर्मर रहे हैं और टीम को अपने दम पर काफी मुकाबले जिताए हैं।
अपनी गेंदबाज़ी के साथ साथ रशीद खान ने अपनी बल्लेबाज़ी पर भी काम किया है, जिसके कारण वह अपनी टीम के लिए अंत में तेज़ी से रन बना सकते हैं।