#3. एश्टन टर्नर (राजस्थान रॉयल्स)
एश्टन टर्नर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज हैं जिन्होंने बिग बैश लीग में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उस टूर्नामेंट में, उन्होंने 14 मैचों में 132.63 के स्ट्राइक-रेट पर 3 अर्धशतकों के साथ कुल 378 रन बनाए थे। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में उन्हें कम कीमत (₹ 50 लाख) पर खरीदा था। लेकिन टर्नर का शानदार प्रदर्शन उसके बाद नज़र आया।
उन्होंने पिछले महीने ही अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जब उन्होंने शानदार 69 रन बनाकर अपनी टीम पर्थ स्कॉर्चर्स को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ जीत दिलाई थी।
टर्नर बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अहम योगदान दे सकते हैं। इस समय राजस्थान रॉयल्स को ऐसे ही बल्लेबाज़ की तलाश थी जो पारी की आखिरी ओवरों में तेज़ी से रन बना सके और इसके साथ ही गेंद से भी अपना योगदान दे सके।
तो आगामी आईपीएल में एश्टन टर्नर रॉयल्स के मध्य-क्रम को मजबूती प्रदान करने के साथ ही छठे गेंदबाज़ के रूप में भी अपना योगदान दे सकते हैं।