अभी आईपीएल के 12वें दौर के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं और 45 मैचों के बाद सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है l प्लेऑफ की दौड़ से अभी तक कोई भी टीम बाहर नहीं हुई हैl अभी 11 मैच होने शेष है और प्ले ऑफ में बचे हुए तीन जगह के लिए यह प्रतियोगिता बहुत ही रोमांचक होने वाली हैl आईपीएल के मापदंडों के अनुसार एक टीम में अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं और प्लेइंग इलेवन में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैंl
हालांकि आईपीएल बहुत ही लंबा टूर्नामेंट है इसीलिए हर एक विदेशी खिलाड़ी कम से कम एक मैच टीम के लिए जरूर खेल पाता है. लेकिन इस मौजूदा सीजन में पांच ऐसे खिलाड़ी है जो अभी तक अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं l
मोएसिस हेनरिक्स:
मोएसिस हेनरिक्स पंजाब की तरफ से खेलते हुए टॉस से ठीक पहले ही घायल हो गए l हेनरिक्स उन खिलाड़ियों में से है जो आईपीएल के साथ बहुत ही लंबे समय से जुड़े हुए हैं l आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर हेनरिक्स ने 2009 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए आईपीएल की शुरुआत की l
2010 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ चले गए l 2011 की नीलामी में वह मुंबई इंडियंस के साथ खेले l लेकिन उस दौरान भी चोट के कारण उन्हें आईपीएल के सभी मैचों से बाहर हो गए l 2013 के सीज़न में वह बेंगलुरु के साथ खेलते नजर आए. फिर अगले चार साल (2014-17) के लिए वह हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आए l उन्होंने आईपीएल के 57 मैचों में 969 रन बनाए हैं l
दिलचस्प बात यह है कि हेनरिक्स इस सत्र में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32वें लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से पदार्पण करना था लेकिन वार्म अप के दौरान चोट का सामना करना पड़ा और अंतिम समय में उन्हें बाहर कर दिया l उनकी चोट की स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण वह पंजाब की तरफ से इस सत्र में अभी तक पदार्पण नहीं कर पाए l
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
मार्टिन गप्टिल:
टी20 में 6000 से ज्यादा रन, चार शतक और 42 अर्धशतक के साथ एक शानदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड के बावजूद मार्टिन गप्टिल को इस साल अभी एक भी मैच में नहीं देखा गया l 2019 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो की जगह बेकअप के रूप में रखा है l अपनी राष्ट्रीय टीम से अनुबंधित होने के कारण जॉनी बेयरस्टो आईपीएल छोड़ कर चले गए हैं l तो हो सकता है कि गप्टिल को उनकी जगह मौका मिल जाए l
बिली स्टैनलेक:
अपने पिछले सीजन में बहुत ही प्रभावशाली रूप से दिखे l बिली स्टैनलेक ने अंतिम सीजन में अपने सीमित समय में बहुत ही अच्छा प्रभाव छोड़ा l उन्होंने आईपीएल 2017 के दौरान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के साथ अपना आईपीएल मैच खेला l ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज ने आरसीबी के लिए केवल दो गेम खेलें और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले है l इस सत्र में अभी तक उनका पहला मैच खेलना बाकी है l हैदराबाद के पास कई तेज गेंदबाजी विकल्प उपलब्ध है l इसीलिए वह पूरे सत्र में अभी तक बेंच पर बैठे हैं l
मैथ्यू केली:
मैथ्यू केली को केकेआर टीम में उनके घायल खिलाड़ी एनरिक नॉर्टे के प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में लिया गया है l केकेआर ने केली को एनरिक नॉर्टे की जगह पर अनुबंधित किया है और टीम में जगह दी है l ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू केली शुरुआत में आईपीएल 2019 में नीलामी में नहीं बिके l हालांकि एनरिक नॉर्टजे की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण उन्हें केकेआर की टीम में लिया गया l
हालांकि अभी केकेआर टीम में क्रिस लिन, सुनील नारायण और आंद्रे रसल को प्लेइंग इलेवन में शुरुआत से रखा गया है और अब बाकी बचे हुए 5 खिलाड़ियों के लिए सिर्फ एक जगह ही खाली है l केली को छोड़कर अन्य सभी विदेशी खिलाड़ियों ने इस सीजन में केकेआर के लिए कम से कम एक आईपीएल मेंच जरूर खेला है l हालांकि अभी केकेआर प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए और जीतने के लिए बेकरार है l इसीलिए केली को आने वाले मुकाबलों में टीम में खिलाया जा सकता है l
ब्यूरॉन हेंड्रिक्स:
आखिरी बार आईपीएल मैच 2014 और 15 में खेला था और इन 2 सालों में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल खेला था और इन दोनों सालों में वह सिर्फ 7 आईपीएल मैच खेलने में कामयाब रहे l इन 7 मैचों में उन्होंने 9 विकेट लिए l
आईपीएल से 3 साल दूर रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स अब आईपीएल में आ गए हैं l वह कुछ दिन पहले ही घायल हुए तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ की जगह पर मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए हैं l लेकिन मुंबई में कई स्टार विदेशी खिलाड़ी है तो शायद हो सकता है कि हेंड्रिक्स को इस सीजन में जगह ना मिले l
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं