आईपीएल 2019: 5 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक इस सत्र एक भी मैच नहीं खेला 

Enter caption

मार्टिन गप्टिल:

Ad
Martin Guptill (left) can get a chance in the upcoming fixtures (Picture courtesy: iplt20.com)

टी20 में 6000 से ज्यादा रन, चार शतक और 42 अर्धशतक के साथ एक शानदार बल्लेबाजी रिकॉर्ड के बावजूद मार्टिन गप्टिल को इस साल अभी एक भी मैच में नहीं देखा गया l 2019 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो की जगह बेकअप के रूप में रखा है l अपनी राष्ट्रीय टीम से अनुबंधित होने के कारण जॉनी बेयरस्टो आईपीएल छोड़ कर चले गए हैं l तो हो सकता है कि गप्टिल को उनकी जगह मौका मिल जाए l

Ad

बिली स्टैनलेक:

Billy Stanlake was impressive last season in his limited appearances (Picture courtesy: iplt20.com)

अपने पिछले सीजन में बहुत ही प्रभावशाली रूप से दिखे l बिली स्टैनलेक ने अंतिम सीजन में अपने सीमित समय में बहुत ही अच्छा प्रभाव छोड़ा l उन्होंने आईपीएल 2017 के दौरान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के साथ अपना आईपीएल मैच खेला l ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज ने आरसीबी के लिए केवल दो गेम खेलें और 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले है l इस सत्र में अभी तक उनका पहला मैच खेलना बाकी है l हैदराबाद के पास कई तेज गेंदबाजी विकल्प उपलब्ध है l इसीलिए वह पूरे सत्र में अभी तक बेंच पर बैठे हैं l

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications