आईपीएल 2019: 5 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने अभी तक इस सत्र एक भी मैच नहीं खेला 

Enter caption

मैथ्यू केली:

Ad
KKR signed Kelly as a replacement player for injured Anrich Nortje 

मैथ्यू केली को केकेआर टीम में उनके घायल खिलाड़ी एनरिक नॉर्टे के प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में लिया गया है l केकेआर ने केली को एनरिक नॉर्टे की जगह पर अनुबंधित किया है और टीम में जगह दी है l ऑस्ट्रेलियाई मैथ्यू केली शुरुआत में आईपीएल 2019 में नीलामी में नहीं बिके l हालांकि एनरिक नॉर्टजे की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण उन्हें केकेआर की टीम में लिया गया l

Ad

हालांकि अभी केकेआर टीम में क्रिस लिन, सुनील नारायण और आंद्रे रसल को प्लेइंग इलेवन में शुरुआत से रखा गया है और अब बाकी बचे हुए 5 खिलाड़ियों के लिए सिर्फ एक जगह ही खाली है l केली को छोड़कर अन्य सभी विदेशी खिलाड़ियों ने इस सीजन में केकेआर के लिए कम से कम एक आईपीएल मेंच जरूर खेला है l हालांकि अभी केकेआर प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए और जीतने के लिए बेकरार है l इसीलिए केली को आने वाले मुकाबलों में टीम में खिलाया जा सकता है l

ब्यूरॉन हेंड्रिक्स:

Beuran Hendricks last played for KXIP during IPL 2014-15 (Picture courtesy: iplt20.com)

आखिरी बार आईपीएल मैच 2014 और 15 में खेला था और इन 2 सालों में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल खेला था और इन दोनों सालों में वह सिर्फ 7 आईपीएल मैच खेलने में कामयाब रहे l इन 7 मैचों में उन्होंने 9 विकेट लिए l

Ad

आईपीएल से 3 साल दूर रहने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स अब आईपीएल में आ गए हैं l वह कुछ दिन पहले ही घायल हुए तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ की जगह पर मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए हैं l लेकिन मुंबई में कई स्टार विदेशी खिलाड़ी है तो शायद हो सकता है कि हेंड्रिक्स को इस सीजन में जगह ना मिले l

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications