#4. मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस पिछले कई सीजन से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा थे। इस साल पहली बार वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने वाले हैं। बल्ले के साथ ही साथ गेंद से भी वो अपनी टीम को जरुरी योगदान देते हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 262 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 13 विकेट भी झटके हैं।
उनके जैसा ऑल राउंडर किसी भी टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वर्तमान समय में वो जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं इस बात में कोई शक नहीं है की वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी वैसा ही प्रदर्शन करेंगे।
#3, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्पिन गेंदबाजी के स्तंभ युजवेंद्र चहल का कद और रुतबा क्रिकेट जगत में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में उन्होंने 6 विकेट लेकर ये बता दिया की आखिर क्यों उनका नाम विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार है।
युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के तुरुप के इक्के हैं। जब-जब कप्तान कोहली विकेट की खोज में रहते हैं तब तब वो युजवेंद्र चहल को ही गेंद थमाते हैं। उनकी घूमती हुई गेंदें विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान करती है।