#2. एबी डीविलियर्स
क्रिकेट के सुपरमैन कहे जाने वाले एबी डीविलियर्स आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी बल्लेबाजी को देखना एक बहुत ही सुखद अनुभव होता है। बड़े से बड़े गेंदबाज भी इनके सामने गेंदबाजी करने से कतराते हैं। ये ऐसे बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच का पैसा पलटने का माद्दा रखते हैं। बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही साथ वो एक शानदार क्षेत्ररक्षक भी हैं जो अपनी टीम के लिए काफी रन बचाते हैं तथा ऐसे ऐसे असंभव लगने वाले कैच लेते हैं जिसे शायद दूसरे क्षेत्ररक्षक ना ले पाए। एबी डीविलियर्स काफी सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े हुए हैं।
#1. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। इस समय उनके जैसा कमाल का बल्लेबाज कोई और नहीं है। उनकी बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खासियत है उनकी निरंतरता। जिस निरंतरता के साथ वो इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं वो सचमुच अतुलनीय है। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सबसे मजबूत कड़ी हैं।
वो दुनिया के अच्छे से अच्छे गेंदबाजों की गेंदों पर भी कड़ा प्रहार करने का दमखम रखते हैं। क्रिकेट और अपनी टीम के लिए समर्पण उन्हें ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी बनाती है। इस आईपीएल में उनकी सबसे पहली प्राथमिकता अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बनाने की होगी।