#4 सरफ़राज़ खान (किंग्स इलेवन पंजाब)
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अपना पहला सीजन खेल रहे सरफ़राज़ खान इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब के पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी को मध्य क्रम में खिलाने का फैसला पंजाब टीम की मैनेजमेंट के लिए एकदम सही साबित हुआ।
मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे इस खिलाड़ी ने 29 गेंदों में 158 के स्ट्राइक रेट से 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल थे।
#3 नितीश राणा (कोलकाता नाईट राइडर्स)
कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज़ नितीश राणा इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में नितीश राणा को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खिलाया गया था, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। नितीश ने हैदराबाद की टीम के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए थे।