#2 क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
टी20 के यूनिवर्सल बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल इस सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। राजस्थान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में क्रिस गेल ने धीमी शुरुआत की। लेकिन पिच पर थोड़ा समय बिताने के बाद उन्होंने अपनी शैली दिखाना शुरू करा और टीम को एक सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया।
गेल ने राजस्थान के खिलाफ 47 गेंदों में 168 के स्ट्राइक रेट से 79 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 4 लम्बे छक्के जड़े। गेल ने युवा बल्लेबाज़ सरफ़राज़ खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी और अपनी टीम को सम्मानजनक टोटल तक पहुंचाया।
#1 आंद्रे रसेल (कोलकाता नाईटराइडर्स)
केकेआर के स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल इस सूची में पहले स्थान पर आते हैं। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में अपना आल राउंड प्रदर्शन दिखाया था। गेंदबाज़ी में उन्होंने 3 ओवर में 32 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेटें ली, वहीं बल्लेबाज़ी में सिर्फ 19 गेंदों में 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को मैच जिताया।