#2 हरभजन सिंह, 38 वर्ष, चेन्नई सुपर किंग्स
इस फ़ेहरिस्त में अगला नाम भी एक और सिंह का ही आता है, और वह हैं फिरकी के सरदार हरभजन सिंह। हरभजन ने भारत के लिए आख़िरी बार 2016 में कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था और उसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर हैं। हरभजन अब तो घरेलू क्रिकेट से भी दूर हो गए हैं, अपने राज्य पंजाब के लिए भज्जी ने 2017 में आख़िरी बार कोई घरेलू क्रिकेट खेला था।
लेकिन दाएं हाथ का ये ऑफ़ स्पिनर इंडियन प्रीमियर लीग में एक्टिव है, पहले 10 सीज़न हरभजन ने जहां मुंबई इंडियंस के लिए लगातार खेला, तो पिछले सीज़न में मुंबई से रिलीज़ होने के बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना हिस्सा बनाया, इस बार भी चेन्नई ने भज्जी को रिटेन कर रखा है।
38 साल के हो चुके हरभजन सिंह ने अब तक क्रिकेट से संन्यास तो नहीं लिया है, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए ये क़यास लग रहे हैं कि शायद आईपीएल का ये सीज़न 12 उनके करियर पर विराम लगा सकता है। अब देखना ये है कि इस सीज़न में हरभजन कैसा प्रदर्शन करते हैं और क्या आगे खेलते रहने पर कोई फ़ैसला लेते हैं या नहीं।