#3. शिखर धवन- सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद को आगामी आईपीएल में इस बार उनके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी ज़रूरी खलेगी। धवन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में अपनी घरेलू टीम दिल्ली की ओर से की थी।
इसके बाद उन्होंने अगले साल मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला लेकिन उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से।
बाएं हाथ के यह बल्लेबाज सनराइजर्स के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने इस फ्रैंचाइज़ी के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। पिछले साल डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में, धवन ने 38.23 के शानदार औसत और 136.91 की स्ट्राइक-रेट से 497 रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पर ऐसी ख़बर थी कि धवन अपनी फ्रैंचाइज़ी से खुश नहीं थे और वह किसी दूसरी टीम का हिस्सा बनना चाहते थे।
तो अंततः उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने शाहबाज नदीम, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा के बदले दिल्ली फ्रैंचाइज़ी में जाने दिया।
लेकिन सनराइजर्स की यह एक बड़ी भूल साबित हो सकती है क्योंकि धवन इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक बनाया है।