आईपीएल 2019: 5 खिलाड़ी जिन्हें रिलीज़ करने का उनकी टीमों को होगा मलाल

Image result for vijay shankar ipl

#2. ग्लेन मैक्सवेल- दिल्ली कैपिटल्स

Maxwell opted out of IPL after being released by Delhi Capitals

ग्लेन मैक्सवेल का शुमार इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे पावरफुल हिटर्स में होता है। ऑस्ट्रेलियाई आल-राउंडर अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से विपक्षी गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस-नहस करने के लिए जाने जाते हैं।हालांकि, उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है और उन्होंने कई बार गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया है।

लेकिन आईपीएल में सभी टीमें उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहती हैं। इस ऑलराउंडर ने सीज़न 2014 में अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उस सीजन में 187.75 की ज़बरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 500 से अधिक रन बनाए थे। लेकिन दुर्भाग्य से, वह अगले वर्षों में इस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे और पिछले सीज़न में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 12 मैचों में सिर्फ 169 रन बनाए थे।

जिसके बाद दिल्ली फ्रैंचाइज़ी ने आईपीएल नीलामी से पहले उन्हें टीम से रिलीज़ कर दिया लेकिन उनके टीम में ना होने का मलाल सबको होगा क्योंकि वह इस समय ज़बरदस्त फॉर्म में हैं और भारत के खिलाफ हाल ही में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications