#1. विजय शंकर- दिल्ली कैपिटल्स
एक अन्य खिलाड़ी जिसको टीम से रिलीज़ करने का मलाल दिल्ली फ्रैंचाइज़ी को होगा, वे हैं विजय शंकर।
शंकर ने पिछले कुछ वर्षों में घरेलू सर्किट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके बाद उन्हें पिछले सीज़न में दिल्ली ने उच्च कीमत पर खरीदा था।
शंकर ने निदाहस ट्रॉफी में भारतीय टीम की तरफ से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीज़न मे दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते हुए इस ऑलराउंडर ने 53 के अद्भुत औसत और 143.24 के उच्च स्ट्राइक-रेट से 212 रन बनाए थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में बरकरार नहीं रखा गया।
हालांकि,उस समय तक वह भारत की वनडे और टी 20 टीम का नियमित हिस्सा नहीं थे। लेकिन, हार्दिक पांड्या की अनुपलब्धता ने शंकर को एक अवसर प्रदान किया और उन्होंने इसका पूरा उपयोग किया। 28 वर्षीय इस बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों के साथ ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।
अपने शानदार प्रदर्शन से शंकर ने भारत की विश्व कप टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। तो निश्चित रूप से अपने इस फैसले का दिल्ली टीम प्रबंधन को ज़रूर मलाल होगा।
लेखक: क्रिक विज़ अनुवादक: आशीष कुमार