आईपीएल 2019: पिछले सीजन के वो 5 फ्लॉप खिलाड़ी जो इस सीजन मचा रहे हैं धमाल

Enter caption

#4. मोहम्मद नबी

Enter caption
Enter caption

विश्व के दिग्गज ऑलराउंडर में शुमार अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने भी पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया था। ऑलराउंडर मोहम्मद नबी दाएं बांह से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं और दाएं हाँथ से बल्लेबाजी करते हैं। मोहम्मद नबी लंबे छक्के लगाने में माहिर हैं जिसकी बदौलत टीम को बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल करने में आसानी होती है।

मोहम्मद नबी को पिछले सीजन मात्र 2 मैचों में प्रतिभाग करने का मौका मिला था। वे गेंदबाजी में थोड़े मंहगे साबित हुए थे और बल्लेबाजी में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। शाकिब अल हसन के अच्छे प्रदर्शन के कारण इन्हें टीम में मौका नहीं मिल पाता था। मोहम्मद नबी ने पिछले सीजन 2 मैचों में 47.0 की औसत से मात्र 1 विकेट चटकाए थे। जबकि उनकी इकोनॉमी 9.40 की थी। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 9.0 की औसत से मात्र 18 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 14 रन था।

जबकि इस सीजन उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक 2 मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने इन 2 मैचों में 5.33 की शानदार औसत से 6 विकेट चटकाए हैं। जबकि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 9 गेंदों पर 17 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपने टीम को जीत भी दिलाई। अपने इस शानदार प्रदर्शन से उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है जिसके कारण शाकिब अल हसन को टीम के बाहर बैठना पड़ रहा है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma