#2. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी पिछले सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेलते थे। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। साल 2019 के लिए दिसंबर में हुए ऑक्शन में मोहम्मद शमी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था। हालांकि इन्हें चेन्नई सुपर किंग्स भी खरीदना चाहती थी और इन पर बढ़-चढ़कर कर बोली लगा रही थी लेकिन अंततः मोहम्मद शमी किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा बने।
पिछले सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से उन्हें मात्र 4 मैच खेलने का मौका मिला था लेकिन वे इन मैचों में खुद को साबित नहीं कर पाए। उन्होंने इस सीजन 4 मैचों में 48.0 की औसत से मात्र 3 विकेट लिए थे। जबकि उनकी इकोनॉमी 10.40 की थी। उसका कारण उनकी मानसिक तनाव भी था। क्योंकि इनके पत्नी ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और इनके आईपीएल में खेलने को लेकर भी विचार-विमर्श चल रहा था। हालांकि मोहम्मद शमी ने इसके बाद पूरे वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना खूब जलवा बिखेरा था।
इन सबको दूर रखते हुए अगर इस सीजन उनके प्रदर्शन की बात किया जाय तो वे अब तक पिछले 4 मैचों में 29.90 की औसत से 5 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में 27 रन देकर 2 विकेट झटके थे। यह विकेट ऋषभ पंत और हनुमा विहारी का था। मैच जीतने के लिहाज से यह दोनों विकेट बेहद महत्वपूर्ण था। क्योंकि ऋषभ पंत उस समय 26 गेंदों पर 39 रन बनाकर क्रीज पर थे जब शमी ने 144.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर उन्हें क्लीन बोल्ड किया। उस समय दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 21 गेंदों पर मात्र 23 रन की जरूरत थी। इसके बाद जब उन्होंने हनुमा विहारी को 144.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर क्लीन बोल्ड किया तब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 10 गेंदों पर 19 रन चाहिए था। इसी मैच में सैम करन ने हैट्रिक विकेट भी लिया था। अश्विन, सैम करन और शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली के पाल्हे से मैच खींचकर 14 रन से जीत हासिल कर लिया।