#1. युवराज सिंह
टी20 विश्वकप में स्टुअर्ट ब्रॉड के 1 ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ चुके दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह पिछले सीजन किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा थे। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण फ्रेंचाइजी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस सीजन के ऑक्शन के पहले राउंड में वे अनसोल्ड रहे लेकिन अंतिम राउंड में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर खरीद लिया।
युवराज सिंह ने पिछले सीजन कुल 8 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 10.83 की औसत से मात्र 65 रन बनाए थे। उस सीजन उनका सर्वाधिक स्कोर 20 रन था। उन्होंने इस सीजन कुल 73 गेंदे खेली थी। वे मात्र 1 बार नॉट आउट रहे।
जबकि इस सीजन में उनके प्रदर्शन की बात की जाय तो उन्होंने पहले मैच में ही 35गेंदों पर 53 रनों की पारी खेल दी थी। इसके अलावा उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में 12 गेंदों पर 23 रन बनाए थे। इसी मैच में उन्होंने युजवेंद्र चहल के तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के भी लगाए थे और चौथे गेंद पर लांग ऑफ पर खड़े फील्डर मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे। उन्होंने इस सीजन 24.50 की औसत से कुल 98 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 4 मैचों में क्रमशः 53, 23, 18 और 4 रन बनाए हैं।