आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करारी हार के पांच मुख्य कारण

Enter caption

#2 स्पिनर्स की शानदार गेंदबाजी

Enter caption

आरसीबी की बल्लेबाजी के सामने चेन्नई के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती थी। चेन्नई के स्पिनर्स ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। लंबे समय के बाद मैदान पर उतरे हरभजन सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देकर आरसीबी के तीन महत्वपूर्ण विकेट आउट किए। उनके आलावा इमरान ताहिर की गेंदबाजी वाकई कमाल रही और उन्होंने 4 ओवर में 1 ओवर मेडन फेंकते हुए 9 रन देकर अपने खाते में तीन विकेट जोड़े। बैंगलोर की टीम स्पिनर्स के सामने असहज दिखाई दिए और 9 विकेट चेन्नई के स्पिन गेंदबाज ने ही लिए।

#3 विराट कोहली का टॉस हारना

Enter caption

विराट कोहली का टॉस हारना भी टीम की हार के कारण के अहम कारणों में से एक रहा। इस मैदान की पिच पहले से ही ड्राई थी और कयास लगाए जा रहे थे कि मैदान पर फिरकी गेंदबाजों को मदद मिलेगी ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पिच का मिजाज समझने के लिए पहले गेंदबाजी ही चुनती।

आरसीबी के लिए हार का एक कारण यह भी रहा कि टीम के बल्लेबाजों ने पूरा 20 ओवर नहीं खेल पाए। मैदान पर बल्लेबाज अपना विकेट फेंकते नजर आए और 17.1 में ही पूरी टीम सिमट गई। टीम अगर 40-50 रन और जोड़ पाती तो मैच में वापसी के मौके बनने के आसार रहते।

Quick Links