आईपीएल 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की करारी हार के पांच मुख्य कारण

Enter caption

#4 आरसीबी का छोटा स्कोर

Enter caption

70 रन के स्कोर को डिफेंड करने के लिए गेंदबाजों को जल्दी विकेट निकालना जरूरी था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ चेन्नई की टीम को शेन वॉटसन के रूप में पहला झटका 8 रन पर जरूर लगा लेकिन इसके बाद चेन्नई की पारी को अंबाती रायडू और सुरेश रैना ने संभाल लिया और आरसीबी की टीम के गेंदबाजों के हाथ कुछ देर के लिए खाली दिखे।

इस दौरान दोनों ने 40 रन की साझेदारी भी की। जबतक आरसीबी के गेंदबाज विकेट निकालते तबतक देर हो चुकी थी। सुरेश रैना 19 रन बनाकर मोइन अली को अपना विकेट दे बैठे। अबांती रायडू ने 28 रन बनाए। छोटा स्कोर होने के कारण आरसीबी इसे डिफेंड नहीं कर पाया। चेन्नई ने यह मैच 17.4 ओवर में अपने नाम कर लिया।

#5 चेन्नई का होम ग्राउंड

Enter caption

चेन्नई को होम ग्राउंड होने का भी काफी फायदा मिला। होम ग्राउंड पर अभ्यास के साथ-साथ चेन्नई फैन्स का प्रेशर भी आरसीबी के प्रदर्शन पर असर का कारण रहा। बैंगलोर की टीम को चेन्नई में आखिरी जीत 2008 में मिली थी।

शायद बैंगलोर के ऊपर चेन्नई के क्राउड का दबाव भी देखने को मिला, जोकि उनकी हार का एक अहम कारण भी रहा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now