आईपीएल 2019: 5 टीमें जो विदेशी सरज़मीं पर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होंगी 

Enter caption

#4. मुंबई इंडियंस

Ad
Image result for mumbai indians

मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से एक है। आईपीएल के पहले छह संस्करणों में जीतने में विफल रहने के बाद, रोहित शर्मा की कप्तानी ने टीम में एक नई जान फूँक दी और इंडियंस ने 2013, 2015 और 2017 में तीन बार खिताब जीतकर सबको हैरान कर दिया।

Ad

बहरहाल, आगामी आईपीएल के लिए भी एमआई ने एक मजबूत टीम का चयन किया है जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा जहां उनकी बल्लेबाजी के मुख्य आधार हैं। वहीं एविन लुईस, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कायरन पोलार्ड और बेन कटिंग मध्य और निचले-मध्य क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं।

जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, मिच मैकक्लेनेघन, एडम मिल्न, जेसन बेहरनडॉर्फ़, बरिंदर सरन और मयंक मारकंडे जैसे गेंदबाज़ों की मौजूदगी में इंडियंस का गेंदबाज़ी आक्रमण किसी भी टीम की बल्लेबाज़ी लाइन-अप को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।

आईपीएल 2019 में मुंबई के लिए कप्तान रोहित, डी कॉक, बुमराह और बेहरनडॉर्फ़ का प्रदर्शन सबसे अहम होगा। लेकिन फिलहाल टीम में एक अच्छे कलाई के स्पिनर की कमी है जो मध्य ओवरों में विकेट निकाल सके और रनों पर अंकुश लगा सके।

फिर भी, मुंबई कागज़ों पर एक मजबूत टीम नज़र आती है और वह अगला आईपीएल जीतने की प्रबल दावेदार होगी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications